यूपी में चली 10 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की तबादला एक्सप्रेस, शिवहरि मीना समेत इनको मिली नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। जिसकी सूची जारी की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 May 2025, 10:49 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। वर्ष 1992 बैच की आईपीएस अधिकारी नीरज रावत को डायल 112 का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। प्रशांत कुमार द्वितीय को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय बनाकर भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आईपीएस केएस इमैन्युअल को आर्थिक अपराध संगठन का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज बनाया गया है। आईपीएस रोहन पी कनय को पीटीएस गोरखपुर पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। राजीव नारायण मिश्र को गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है, उनका ट्रांसफर प्रयागराज से नोएडा में हुआ है।

इन आईपीएस अफसरों के भी हुए ट्रांसफर

नोएडा में लंबे समय से तैनात जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा को पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवा (हेड क्वार्टर) बनाकर भेजा है। वर्ष 2010 के आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार को उपमहानिरीक्षक पीटीसी (मेरठ) की जिम्मेदारी दी है। आईपीएस राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक (सुरक्षा मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा विकास कुमार वैध को पुलिस उपमहानिरीक्षक (उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी) मुरादाबाद भेजा गया है।

इन आईपीएस अफसरों के भी ट्रांसफर हुए

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में आईपीएस मोहित गुप्ता का वाराणसी से ट्रांसफर कर दिया गया है, अब उन्हें लखनऊ में सचिव (गृह) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आईपीएस अजय कुमार सहनी का ट्रांसफर बरेली उपमहानिरीक्षक के रूप में हुआ है, इससे पहले उन्हें सहारनपुर के उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी। आईपीएस वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज से हटाकर वाराणसी का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।

गौरव ग्रोवर को मिली अयोध्या की कमान

आईपीएस अभिषेक सिंह को सहारनपुर का उपमहानिरीक्षक, राजकरन को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ गौरव ग्रोवर को अयोध्या का वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और आईपीएस संजय कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश शासन से जारी सूची के मुताबिक, आईपीएस अनुप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर बनाया गया है। इससे पहले वह सेना नायक 35वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ की जिम्मेदारी निभा रहे थे। आईपीएस बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कैशांबी के एसपी पद से हटाकर इटावा का वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में तैनात, राजेश कुमार द्वीतीय को कौशांबी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। धवल जायसवाल को उनके स्थान पर गाजियाबाद भेजा गया है।

इनके पदों में भी किया गया फेरबदल

उत्तर प्रदेश शासान द्वारा जारी ट्रांसफर सूची के मुताबिक सत्यजीत गुप्ता को कानपुर का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वह संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक थे। आईपीएस संदीप कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक रेवले गोरखपुर से हटाकर, संतकबीरनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा, लक्ष्मी निवास मिश्रा को संजीव कुमार मीना की जिम्मेदारी दी गई है।

Location : 

Published :