Uttar Pradesh: औरैया में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

फफूंद कस्बे में गुरुवार को दो सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो की जान चली गई। हादसे से दोनों परिवारों में त्योहार की खुशियां गम में बदल गईं। किशोर के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 August 2025, 2:20 AM IST

फफूंद(औरैया): नगर के मुरादगंज तिराह से 200 मीटर दूर औरैया मार्ग पर बने कूड़ा डंपिंग स्थल के सामने दो अलग अलग एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर गई जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना कस्बा के मुरादगंज तिराह से 200 मीटर दूर औरैया मार्ग की है। 

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ऊंचा टीला निवासी छोटे राठौर का 18 वर्षीय पुत्र भोले गुरुवार की देर रात बाइक से अपने खेतों पर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह औरैया मार्ग पर बने कूड़ा डंपिंग स्थल के पास पहुंचा। तो रोड पर बाइक फिसल कर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंचे स्वजन अपने निजी वाहन से औरैया में स्थित प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।

मृतक के परिजन  सुबह शव घर लेकर आये। उन्होंने शव का  पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।

वहीं दूसरी घटना नगर के मुहल्ला भराव निवासी भगवान दास दिवाकर का 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार मंद बुद्धि युवक था, जिसका इलाज भी चल रहा है। गुरुवार की देर रात्रि वह किसी तरह घर से निकल गया और मुरादगंज तिराह से 200 मीटर दूर औरैया मार्ग पर कूड़ा डंपिंग स्थल के पास पहुच गया तभी उसको किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर वहां तड़पता रहा।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अपनी गाड़ी से दिबियापुर सीएचसी लेकर गई जहां से डाक्टरों ने उसे चिचौली अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

पुलिस ने पहचान करके स्वजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुचे स्वजन आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय सैफई लेकर गये जहां पर इलाज के दौरान सुबह उसकी मृत्यु हो गई

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है। 

 

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 9 August 2025, 2:20 AM IST