राजस्थान के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। वह कई दिनों से स्वाइन फ्लू के कारण बीमार चल रही थीं।
सरकार के सख्त निर्देश देने के बाद भी जिला प्रशासन ने माना कि अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिय़े पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के चार मरीजों का पता चला है। इनमें से तीन का इलाज घर में चल रहा है, जबकि एक को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
केरल में इस साल स्वाइन फ्लू से 23 लोगों की मौत हुई है। पिछले साल की तुलना में एच1एन1 संक्रमण के ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।