वडोदरा के अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज़ की मौत
गुजरात में वडोदरा के एक सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 57 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वडोदरा: गुजरात में वडोदरा के एक सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 57 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ देवशी हेलैया ने बताया कि व्यक्ति एक निजी अस्पताल में एच1एन1 वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसे एसएसजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Gujarat: खाने को लेकर विवाद, दलित व्यक्ति की पिटाई से मौत, मेवाणी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
उन्होंने बताया कि मरीज़ की निजी अस्पताल में कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा था तभी उसकी वहा जांच की गई थी। हेलैया ने बताया कि उसे 31 दिसंबर को एसएसजी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया।
डॉ हेलैया ने बताया, “मरीज पिछले 10 वर्षों से ऑस्टिन रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोग सहित कई बीमारियों से पीड़ित था। ”
यह भी पढ़ें |
Gujarat: हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के निर्माण के दौरान ‘गर्डर लॉन्चर’ गिरा, श्रमिक की मौत, छह घायल
स्वाइन फ्लू, या एच1एन1 इन्फ्लूएंजा एक श्वसन संबंधी रोग है।