महराजगंज: रिकाउंटिंग में भरत लाल 3 वोट से विजयी
सिसवा ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में ग्राम सभा पोखरभिंडा में प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों के मत बराबर हो जाने पर रविवार की सुबह एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में फिर मतों की रिकाउंटिंग करानी पड़ी। जिसमें भरतलाल 3 मत पाकर विजयी हुए।