म्यांमार में जल महोत्सव के दौरान 285 की मौत
म्यांमार में चार दिवसीय जल महोत्सव के दौरान 285 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,073 घायल हो गए। मृतकों में से 10 नेपीथा, 44 यांगून, 36 मांडले, 26 सागेंग, 11 तानिनतेरई, 37 बागो, 11 माग्वे, 20 मोन स्टेट, 17 राखिने, 29 शान और 28 अयेयावाड्डे से हैं।