कहां है कोहिनूर की बहन? जिन लोगों का भारत में हुआ था विरोध, उस देश की तिजोरी में कैद यह बेशकीमती हीरा
दरिया-ए-नूर, जिसे कोहिनूर की बहन कहा जाता है। यह एक रहस्यमयी 26 कैरेट का हीरा है जो बांग्लादेश के सोनाली बैंक की तिजोरी में छुपा हुआ है। इसका इतिहास, मिथक और इससे जुड़ी कहानी आज भी कई अनसुलझे सवालों से घिरी हुई है।