देर रात तेज लाउडस्पीकर बजाने से रोकने गई पुलिस पर लोगों ने किया पथराव, जानिये पूरा मामला
केरल की राजधानी में खाने-पीने की दुकानों, थिएटर, प्रदर्शनी और कला कार्यों के लिए मशहूर सड़क ‘मानवीयन मार्ग’ पर सोमवार को मध्यरात्रि के बाद लाउडस्पीकर बजाने से रोकने को लेकर कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।