अजान के लाउडस्पीकर को लेकर फिर उठी आवाज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भाजपा के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा ने सोमवार को कहा कि ‘अजान’ के लिए इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर लोगों को परेशान करते हैं, खासकर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अस्पताल में मरीजों को।

भाजपा के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा
भाजपा के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा


मंगलुरु: भाजपा के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा ने सोमवार को कहा कि ‘अजान’ के लिए इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर लोगों को परेशान करते हैं, खासकर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों और अस्पताल में मरीजों को।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह शांतिनगर में पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के दौरान की गई अजान पर अपनी टिप्पणियों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, जो सोशल मीडिया पर आई थीं।

यह भी पढ़ें | बजट सत्र ने बढ़ाई फरियादियों की परेशानी

पूर्व मंत्री ने एक रैली में पूछा, “क्या अल्लाह तभी सुनेंगे जब लाउडस्पीकर के माध्यम से दुआ की जाएगी?”

ईश्वरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैंने अपने बयान से किसी धर्म का अपमान नहीं किया है।”

यह भी पढ़ें | शिक्षामित्रों के साथ अब टीईटी उम्मीदवारों में भी आक्रोश, घेरा भाजपा मुख्यालय

उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय के नेताओं को इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए और उचित निर्णय लेना चाहिए।










संबंधित समाचार