आईपीएस सौरभ गुप्ता ने कहा- IAS, IPS अफसरों के लिए नई कैडर नीति है काफी अच्छी
राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले इस नौजवान ने अच्छी-खासी कॉरपोरेट नौकरी जब छोड़ी तो घर-परिवार और यार-दोस्तों वालों को लगा कि अरे.. यह क्या किया लेकिन मन में कुछ अलग करने का जज्बा लिये सौरभ गुप्ता ने जब यूपीएससी का एक्जाम दिया और सफल होकर आईपीएस बन बैठे तो हर कोई उनके निर्णय की दाद देने लगा। सौरभ मानते हैं कि जीवन में कुछ अलग करना है तो आपको रिस्क तो लेना पड़ेगा।