मंगलुरु के बंदरगाह पर पहुंचा ‘एमएस नौटिका’ जहाज
मार्शल द्वीप के ध्वज वाला ‘एमएस नौटिका’ जहाज 501 यात्रियों और चालक दल के 395 सदस्यों के साथ मंगलुरु के बंदरगाह पर पहुंचा। न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी ने शनिवार को कहा कि इस मौसम के दौरान बंदरगाह पर आने वाला यह तीसरा विदेशी जहाज है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर