DN Exclusive अमेठी: गड्ढों में धंसा फैजाबाद-रायबरेली राजमार्ग, सीएम योगी के दावे फेल
सड़के महज कनेक्टिविटी और परिवहन के लिये नहीं होती है, देश और किसी क्षेत्र विशेष की आर्थिकी व विकास के चक्के भी सड़कों से ही होकर गुजरते हैं। सीएम योगी ने भी इन सभी बातों को ध्यान में रखकर यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का बड़ा ऐलान किया था लेकिन फैजाबाद-रायबरेली राजमार्ग योगी के दावों को खुलेआम चुनौती दे रहा है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..