गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन को लेकर तैयारियां तेज, जिला प्रशासन ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 30 जनवरी को होगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है। शनिवार को पुलिस प्रशासन ने परतावल के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये पूरी खबर

Updated : 29 January 2023, 11:24 AM IST
google-preferred

महराजगंजः गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 30 जनवरी को होगा। मतदान को सकुशल सम्पंन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने शनिवार को परतावल में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण में जिला प्रशासन ने एडीओ पंचायत को परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही पोलिंग पार्टियों को ठहरने की उचित व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिया। इस कार्य में ढिलाई क्षम्य नहीं होगी। 

उन्होंने कहा कि मतदान परिसर में किसी प्रकार की राजनीतिक प्रचार सामग्री न हो। इसके लिए पूरे परिसर में साफ-सफाई कराते हुए भी प्रचार सामग्रियों को हटवा दें। राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटो द्वारा अपने काउंटर मतदान केन्द्रों से न्यूनतम 200 मीटर की दूरी पर ही लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण व संवेदनशील विषय है। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। यदि कहीं कोई भी लापरवाही मिली तो, संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

एसपी ने पुलिस कर्मियों को कड़ाई के साथ निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मतदान में बांधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ाई से निपटेगी।

Published : 
  • 29 January 2023, 11:24 AM IST

Related News

No related posts found.