पौड़ी में धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के आरोप में एक युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक लड़की को कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीन दिन पहले लड़की के पिता द्वारा इस संबंध में श्रीनगर कोतवाली में दी गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मुजीब खान (22) और उसके पिता बाबू खान (45) को बुधवार देर शाम ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार किया गया ।