पौड़ी में धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के आरोप में एक युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक लड़की को कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीन दिन पहले लड़की के पिता द्वारा इस संबंध में श्रीनगर कोतवाली में दी गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मुजीब खान (22) और उसके पिता बाबू खान (45) को बुधवार देर शाम ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार किया गया ।

Updated : 23 June 2023, 8:10 AM IST
google-preferred

कोटद्वार: उत्तराखंड में पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक लड़की को कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीन दिन पहले लड़की के पिता द्वारा इस संबंध में श्रीनगर कोतवाली में दी गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मुजीब खान (22) और उसके पिता बाबू खान (45) को बुधवार देर शाम ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार किया गया ।

इससे पहले, शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने श्रीनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी की अध्यक्षता में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था ।

इस दौरान पुलिस को युवक और उसके पिता के ऋषिकेश से कहीं जाने की फिराक में होने की सूचना मिली जिस पर टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

नौटियाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम- 2018 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया ।

आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की बिसौली तहसील के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

उधर, इस मामले में लव जिहाद की आशंका जताते हुए हिंदूवादी संगठनों और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर कोतवाली में जमकर हंगामा किया ।

 

Published : 
  • 23 June 2023, 8:10 AM IST

Related News

No related posts found.