उत्तराखंड: पौड़ी में बाघ ने महिला पर किया हमला, मौत
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में कालागढ़ बाघ अभयारण्य के अंदनाला रेंज के जंगल में चारा लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला किया,जिसमें महिला की मौत हो गई।
कोटद्वार: उत्तराखंड में पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में कालागढ़ बाघ अभयारण्य के अंदनाला रेंज के जंगल में चारा लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला किया,जिसमें महिला की मौत हो गई।
झर्त गांव की रहने वाली विश्वंभरी देवी ध्यानी (76) के शुक्रवार देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोज की जिसके बाद उनका क्षतविक्षत शव सड़क से सौ मीटर दूर जंगल में मिला ।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: कोटद्वार में हाथी के हमले में सिपाही की मौत, दूसरे सिपाही ने इस तरह बचायी अपनी जान
अंदनाला के वन रेंजर नवीन जोशी ने शनिवार को बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास बाघ और तेंदुए दोनों के पदचिह्न मिले हैं। महिला के शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि बाघ ने ही महिला का शिकार किया है ।
उन्होंने बताया कि शव क्षत विक्षत है, और जानवर अधिकतर हिस्सा खा गया है।
वन अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को राहत राशि दी जा रही है ।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पांखरो रेंज में वृद्ध बाघिन की मौत, जानिये पूरा अपडेट
घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं । गांव की प्रधान रेवा देवी ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुओं से अधिक बाघ दिखाई देते हैं । झर्त गांव कालागढ़ बाघ अभयारण्य से सटा हुआ है ।
रिखणीखाल ब्लॉक के इसी क्षेत्र में कुछ माह पहले बाघ ने दो वृद्धों को मार डाला था । ग्रामीणों का मानना है कि कुछ दिन शांत रहने के बाद क्षेत्र में बाघ एक बार फिर सक्रिय हो गया है ।