बॉलीवुड: दिव्या भारती से लेकर ये उभरते सितारे भी कह चुके हैं अलविदा, आज तक गमगीन है पूरा देश
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी ने रविवार को खुदकुशी कर ली। सुशांत से पहले भी आत्महत्या की कई ऐसी घटनाएं सामने आयी है, जिनके सदमे से देश और बॉलीवुड आज तक नहीं उबर पाया है। जानिये, आज तक गमगीन करके रखने वाला वो शॉंकिंग घटनाएं..