जितेन्द्र यादव

भारी तनाव के बीच 50 घंटे बाद हुआ जितेन्द्र यादव का अंतिम संस्कार लेकिन पुलिसिया पैंतरेबाजी से सवाल अब भी कायम
भारी तनाव के बीच 50 घंटे बाद हुआ जितेन्द्र यादव का अंतिम संस्कार लेकिन पुलिसिया पैंतरेबाजी से सवाल अब भी कायम

महिला जिला पंचायत सदस्य के पुत्र जितेन्द्र यादव की निर्मम हत्या के बाद मुकदमा लिखने में पुलिस ने जो खेल किया उसे देख हर कोई हैरान रह गया कि कैसे पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है। दो दिनों से परेशान परिजनों की मांगों पर प्रशासन के घुटने टेकने के बाद लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बीच लगातार 50 घंटे तक परिजनों और ग्रामीणों के भारी विरोध, नारेबाजी, हाय-हाय, मुर्दाबाद और सड़क जाम से पुलिस अफसरों के पसीने छूट गये। पुलिस महकमे के बड़े अफसरों की नादानियों के बाद अब यह मामला ऐसे मोड़ पर आ खड़ा हुआ है कि इसमें पुलिस की तनिक भी पैंतरेबाजी भविष्य में बड़ी अनहोनी घटना की वजह बन सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

जितेन्द्र यादव हत्याकांड LIVE: पुलिसिया पक्षपात से भड़के परिजन दो दिन बाद भी लाश का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं, विवाद गहराया
जितेन्द्र यादव हत्याकांड LIVE: पुलिसिया पक्षपात से भड़के परिजन दो दिन बाद भी लाश का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं, विवाद गहराया

दो दिन पहले महराजगंज जिले के फरेन्दा थाना क्षेत्र में हुई महिला जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के पुत्र जितेन्द्र यादव की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या के मामले पुलिस खुद-ब-खुद अपनी पक्षपातपूर्ण कार्यवाही के बुने जाल में बुरी तरह फंसती जा रही है। 48 घंटे बीत चुके हैं लेकिन गलत एफआईआर लिखे जाने से नाराज परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हैं। पुलिस के बड़े अफसर निष्पक्ष कार्यवाही करने की बजाय गुमराह करने पर आमादा हैं कि मृतक के भाई कल रात में आगरा पहुंच चुके हैं आते ही सुबह पहले अंतिम संस्कार हो जायेगा लेकिन हकीकत जुदा है और पुलिसिया मनगढ़ंत कहानी की कलई सबके सामने है।

महराजगंज: जितेन्द्र यादव हत्याकांड में भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह का बयान आया सामने, कहा- मैंने नहीं करायी हत्या
महराजगंज: जितेन्द्र यादव हत्याकांड में भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह का बयान आया सामने, कहा- मैंने नहीं करायी हत्या

महराजगंज जिले के फरेन्दा इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हुई महिला जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के पुत्र जितेन्द्र यादव की जघन्य हत्या के मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर के बाद चारों ओर हड़कंप मच गया है। मृतक की पत्नी की ओर से पुलिस को दी गयी तहरीर में हत्या का आरोप फरेन्दा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी सिंह पर लगाये जाने से मामला हाई-प्रोफाइल हो गया है। इस बीच समूचे हत्याकांड पर पहली बार भाजपा विधायक का पक्ष डाइनामाइट न्यूज़ पर सामने आया है। उन्होंने इसमें अपना हाथ होने से साफ इंकार किया है। पूरी खबर: