Kolkata: खुद को जांच अधिकारी बताकर पूर्व सिपाही ने की थी दुकान में फर्जी छापेमारी, जारी किया था जाली समन, ईडी ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुद को जांच अधिकारी के रूप में पेश करते हुए कोलकाता की एक दुकान में फर्जी छापा मारने और एक आरोपी से रुपये ऐंठने के लिए ‘जाली’ समन जारी करने वाले अपने पूर्व सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।