चेहरी

महराजगंज: ज़िले के विवादित ITM इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग और पिटाई के बाद भड़के छात्र, हंगामा, पुलिस जुटी मैनेजमेंट को बचाने में
महराजगंज: ज़िले के विवादित ITM इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग और पिटाई के बाद भड़के छात्र, हंगामा, पुलिस जुटी मैनेजमेंट को बचाने में

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय जिले की सबसे बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। लंबे समय से जिले के बदनाम चेहरी स्थित आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज में छात्रों के साथ रैगिंग और मार-पिटाई हो रही है। परसों कालेज के सीनियर्स छात्रों ने जूनियर्स की पिटाई की, जब इसकी शिकायत कालेज मैनेजमेंट के पास पहुंची तो कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे भड़के छात्रों ने आज सुबह पहले कालेज गेट के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कालेज मैनेजमेंट को बचाने का काला खेल शुरु कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..