महराजगंज: चोरों के आतंक से थर्राया गांव, चार घरों में एक साथ चोरी
पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लाख दावे करे लेकिन क्षेत्र में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में चोरों ने एक साथ चार घरों में चोरी की औऱ लाखों रुपये के समान, जेवर और नगदी रूपये लेकर चंपत हो गये।