महराजगंज: चोरों के आतंक से थर्राया गांव, चार घरों में एक साथ चोरी

पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लाख दावे करे लेकिन क्षेत्र में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में चोरों ने एक साथ चार घरों में चोरी की औऱ लाखों रुपये के समान, जेवर और नगदी रूपये लेकर चंपत हो गये।

Updated : 17 November 2017, 12:13 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में गुरूवार देर रात चोरों ने एक साथ चार घरों में चोरी की। एक साथ चोरी की इस वारदात से गांव के लोग सकते में हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने चंदुल यादव, बिदेशी एवं चन्द्रदेव के घर की पीछे से दीवार काटकर इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद चोर लाखों रुपये के समान, जेवर और नगदी रूपये लेकर फरार हो गये। इस वारदात से र इलाके के लोगों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त है।

 

 

चोरी के बाद चोरों ने गांव के बाहर सिवान में चोरी की गई बक्से आदि को खाली कर फेंक दिया। सुबह जब घरवालों को पता चला तो उनके पैरों तले मानो जमीन ही खिसक गई हो। उन लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 
 

Published : 
  • 17 November 2017, 12:13 PM IST

Related News

No related posts found.