महराजगंज: फायरब्रांड कप्तान आरपी सिंह रात में उतरे सड़कों पर, खुली मातहतों की पोल..
कुछ मिनट पहले महराजगंज शहर की सड़कों पर गजब की हलचल देखने को मिली। हुआ यूं कि बिना-बताये जिले के कप्तान आरपी सिंह कस्बे की सड़कों पर जाड़े की रात में निकल पड़े पुलिसिया गश्त की जांच करने फिर क्या था दूध का दूध और पानी का पानी.. नगर की जनता और व्यापारियों के सामने एक-एक कर.. एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..