महराजगंज: आधी रात को मुर्गी फार्म से मोबाइल व नगदी ले उड़े चोर, पुलिस गश्त में लापरवाही का लगा आरोप

डीएन ब्यूरो

घुघली क्षेत्र के बारीगांव में बने एक मुर्गी फार्म में रखे मोबाइल और कुछ नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि गश्त में लापरवाही लगाया है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घुघली थाना (फ़ाइल)
घुघली थाना (फ़ाइल)


महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव चौराहा के बगल में स्थित ईट भठ्ठा के पास मुर्गी फार्म सें बीती रात चोरों ने मोबाइल सहित 5600 रुपया उड़ा लिया। बता दें कि खरीफून निशा ने ब्याज पर पैसा लेकर मुर्गी फार्म खोला। जिसमें बीती रात को चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना रात 1:00 बजे के लगभग की है।

खरीफून ने बताया कि रात में जब नीद खुली तो वह मोबाइल ढूँढने लगी लेकिन मोबाइल नही मिला। जब उसकी नजर सड़क के किनारे पड़े बटुए पर पड़ी तो देख कि बटुआ से पैसा भी गायब है। खरीफून किसी तरह मुर्गी बेचकर अपने परिवार का खर्च चलाती है।

पीड़िता ने जखीरा चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि के दौरान पुलिस गश्त में लापरवाही कर रही है।










संबंधित समाचार