

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की सुरक्षा को चाकचौबंद रखने के लिए जिले की पुलिस और एसएसबी ने पेट्रोलिंग की। जोगियाबारी बॉर्डर के पास नेपाल से आने-जाने वाले गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
महराजगंज: जिले के थाना कोल्हुई में पुलिस टीम और एसएसबी की सयुंक्त टीम ने नेपाल बॉर्डर के पास पेट्रोलिंग की। लोकसभा चुनावों को लेकर नेपाल से आने और जाने वालों की पर पैनी नजर रखी जा रही है।
क्षेत्र के जोगियाबारी बॉर्डर के पास नेपाल से आने-जाने वाले गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। चौकी इंचार्ज जोगियाबारी ने एसएसबी जवानों के साथ मिलकर नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर समस्त लोगों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। जिससे की चुनाव को शान्तिपूर्वक कराया जा सके। पुलिस ने कोल्हुई थाने के अंतर्गत आने वाले नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
No related posts found.