The MTA Speaks: इंडिगो संकट के लिए कौन है जिम्मेदार? उड़ानें क्यों आई जमीन पर, पढ़ें पूरा खुलासा और विश्लेषण
इंडिगो की सैकड़ों उड़ानों के अचानक रद्द होने से देशभर में हंगामा मच गया। जांच में सामने आया कि DGCA के नए FDTL नियम, पायलटों की कमी और इंडिगो की तैयारियों की कमी इस अभूतपूर्व संकट की प्रमुख वजह हैं। हजारों यात्री फंसे, टिकट दाम बढ़े और एयरपोर्टों पर भारी अव्यवस्था देखी गई।