एनआईए ने हरियाणा हथियार जब्ती मामले में ‘आतंकवाद से कमाई’ के तौर पर नकदी, कार बरामद की
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा पाकिस्तान से तस्करी किए गए हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी से जुड़े मामले में ‘आतंकवाद से कमाई’ के रूप में 7.80 लाख रुपये से अधिक नकदी और एक वाहन जब्त किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।