मध्यप्रदेश ग्वालियर में एनआईए ने पीएफआई से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति से की पूछताछ

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2023, 9:05 PM IST
google-preferred

मध्यप्रदेश: ग्वालियर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मालूम हो कि पिछले साल 27 सितंबर को केंद्र ने आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठनों के साथ कथित तौर पर संबंध रखने और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश करने के लिए पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया था।

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एनआईए की टीम एक मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ करने आई थी। टीम के अधिकारियों ने ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में उससे पूछताछ की और फिर चली गई। ग्वालियर पुलिस ने इस काम में पूरा सहयोग किया।’’

हालांकि, उन्होंने इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए ने इस व्यक्ति से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, पुलिस ने इस व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया।

एनआईए ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद देश भर में इस संगंठन के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है।

No related posts found.