सीबीआई ने असम की पुलिसकर्मी जुनमोनी राभा की मौत से संबंधित मामलों की जांच अपने हाथ में ली

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने असम की पुलिस उपनिरीक्षक जुनमोनी राभा की मौत से जुड़े सभी चार मामलों की जांच राज्य पुलिस से अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Updated : 22 June 2023, 6:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने असम की पुलिस उपनिरीक्षक जुनमोनी राभा की मौत से जुड़े सभी चार मामलों की जांच राज्य पुलिस से अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राभा की पिछले महीने संदिग्ध सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई टीम जल्द ही लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी और राभा का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से भी मिलेगी।

'लेडी सिंघम' या 'दबंग पुलिसकर्मी' के नाम से मशहूर 30 वर्षीय जुनमोनी राभा की 16 मई को तड़के मौत हो गई थी, जब उनका वाहन नगांव जिले के कलियाबोर उपखंड के सरुभुगिया गांव में एक कंटेनर ट्रक से टकरा गया था।

राभा की मां ने तुरंत दुर्घटना की परिस्थितियों को चुनौती देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि रात करीब एक से दो बजे के बीच राभा की मौत के फौरन बाद नगांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने उनके घर पर छापा मारा और उन्हें कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया।

उन्होंने आरोप लगाया था कि छापेमारी के बाद डोले चार लाख 30 हजार रुपये नकदी भी ले गईं।

शिकायत में कहा गया है कि डोले ने उन्हें राभा की मौत के बारे में सूचित नहीं किया। दिन निकलने के बाद ही एक अन्य पुलिस अधिकारी ने उन्हें दुर्घटना के बारे में बताया।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि राभा की हत्या की गई है और उनके शरीर पर चोट के निशान हैं।

सीबीआई की विशेष अपराध इकाई ने इस मामले के साथ-साथ उस दुर्घटना की जांच भी शुरू कर दी है, जिसमें राभा की मौत हो गई थी।

सीबीआई ने दो और मामलों की जांच भी अपने हाथ में ले ली है। इनमें से एक मामला राभा से मिली सूचना के आधार पर पांच मई को नगांव पुलिस द्वारा जाली मुद्रा गिरोह के भंडाफोड़ करने से जुड़ा है। दूसरा मामला जाली मुद्रा की जांच के दौरान संदेह के घेरे में आए लोगों के परिवार के सदस्य द्वारा राभा के खिलाफ दायर प्राथमिकी से संबंधित है।

इस मामले में शिकायतकर्ता ने राभा पर छह मई को रात दो बजे उसके घर पर छापा मारने और उसके बेटे को बंधक बनाकर छह लाख रुपये से अधिक की उगाही करने का आरोप लगाया था।

 

Published : 
  • 22 June 2023, 6:48 PM IST

Related News

No related posts found.