उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया तेज़, नया प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही अभी कुछ समय दूर हों, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने तैयारी पहले से ही तेज़ कर दी है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है, जिसका हिस्सा बनने के लिए निर्वाचन अधिकारियों का एक बड़ा समूह हाल ही में मेरठ से लेकर वाराणसी तक विभिन्न जिलों से एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुआ।