The MTA Speaks: लाल किला धमाके को शू बॉम्बर सिद्धांत पर किसने और कैसे किया डिजाइन? बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरा विश्लेषण
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए भीषण विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया। जांच में सामने आया कि यह हमला एक संगठित आतंकी मॉड्यूल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। बरामद विस्फोटकों, संदिग्धों की गिरफ्तारी, डिजिटल ट्रेल और “शू बम्बर” सिद्धांत ने केस को और रहस्यमय बना दिया है।