नई Tata Sierra: ट्रिपल स्क्रीन, नया केबिन और दमदार टर्बो पेट्रोल, पहली बार इतनी खूबसूरत दिखी सिएरा
टाटा सिएरा आखिरकार लॉन्च हो गई है! बिल्कुल नए डिज़ाइन, नए टर्बो-पेट्रोल इंजन और सबसे खास टाटा का अब तक का सबसे खूबसूरत और मॉडर्न केबिन है। नई सिएरा में पहली बार ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, प्रीमियम लेयर्ड डैशबोर्ड और ढेर सारी हाई-टेक सुविधा दी गई हैं। इस फोटो गैलरी में देखिए नई एसयूवी के केबिन की 5 असली तस्वीरें।