मानसून में तीन महिलाओं की मौत, हल्द्वानी से सामने आया दिल को झकझोर देने वाला मामला
मानसून के मौसम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में हुई अलग-अलग दुखद घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं की मौत हो गई, जिनमें से दो की जान सर्पदंश और एक की जान जहरीला पदार्थ गलती से पी लेने के कारण गई। इन घटनाओं से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से राहत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।