Maharajganj News: आजादी के नायक को नहीं मिला सम्मान, स्वतंत्रता सेनानी संतबली का परिवार आज भी पेंशन से वंचित
महराजगंज जिले के बांसपार बेजौली बाजार टोला निवासी स्वतंत्रता सेनानी संतबली ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था और अयोध्या जेल में कैद भी रहे। उनके पास स्वतंत्रता सेनानी का प्रमाण पत्र होने के बावजूद उनका परिवार आज भी पेंशन से वंचित है। सरकारी फाइलों और नियमों की भूलभुलैया में फंसा यह परिवार आज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। यह खबर न केवल एक परिवार की पीड़ा है, बल्कि उन सभी गुमनाम नायकों की कहानी है जिन्हें आजादी के बाद भुला दिया गया।