DN Exclusive: सरसों का साग-बाजरे की रोटी या कढ़ी-चावल, आखिर भारत यात्रा में क्या खाएंगे पुतिन?
23वें इंडिया-रूस समिट के लिए पुतिन भारत आ रहे हैं। उनके खास मेन्यू, पिछली भारत यात्राओं की दावतों और उनकी स्ट्रिक्ट डाइट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। 2014 और 2018 की दावतों में कश्मीर से मुगलई तक का स्वाद परोसा गया था।