"
वृक्ष और पेड़ पौधों में भी प्राण होते हैं।अगर पितृ पक्ष में शुभ वृक्ष लगाये जाएं या उनकी उपासना की जाय तो पितरों का विशेष आशीर्वाद मिल सकता है.
अगर आप पितृदोष से पीड़ित है ,और आपका बनता काम बिगड़ जाता है,तो करे ये महाउपाए ।दूर हो जायेगें आपके सारे कष्ट।
जो मनन करने से त्राण दे,उसे मंत्र कहते है।आईये जानते है कुछ छोटे पर अति प्रभावशाली मंत्रों के बारे में,जिनके जाप से पूर्वजों को मिलेगी शांति,और वे देंगे आशीर्वाद।