बलरामपुर के टॉप-10 अपराधी को दुष्कर्म मामले में कड़ी सजा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना
जिले में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक कुख्यात अपराधी को न्यायालय ने कड़ी सजा सुनाई है। बलरामपुर जनपद में चिन्हित टॉप-10 अपराधियों में शामिल सुनील कुमार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की अदालत ने 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाते हुए 13,000 रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है। यह फैसला 2019 में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सुनाया गया।