नोएडा में Engineer की मौत मामले में बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार, अब कई पर ताबड़तोड़ होंगे एक्शन
सेक्टर-150 में लोटस ग्रीन बिल्डर का एक अधूरा मॉल बना हुआ है। उसके खुले बेसमेंट में लंबे समय से पानी भरा हुआ था और सुरक्षा के नाम पर कोई बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाया गया था।