नई Kia Seltos की सड़क पर दिखी झलक: जानिए भारत में कब होगी लॉन्च और क्या होंगे बदलाव
नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ Seltos का फ्रंट प्रोफाइल ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम लगेगा। 100mm तक लंबी हो सकती है SUV, जिससे केबिन और बूट स्पेस पहले से ज्यादा मिलेगा। नई चौड़ी ग्रिल, वर्टिकल हेडलैम्प्स और स्लिम कनेक्टेड LED टेललाइट्स इसे बड़े ग्लोबल Kia मॉडल्स जैसा लुक देंगे।