Skoda Superb 2021: भारतीय बाजार में उतरी स्कोडा सुपर्ब, जानिये इसकी कीमत और फीचर

डीएन ब्यूरो

भारतीय बाजार में विस्तार की योजनाओं पर काम कर रही दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी स्कोडा ने घरेलू बाजार में स्कोडा सुपर्ब को लांच कर दिया है। जानिये, इसके बारे में

स्कोडा सुपर्ब के दो वेरिएंट
स्कोडा सुपर्ब के दो वेरिएंट


नई दिल्ली: दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी विस्तार की योजनाओं पर लगातार काम कर रही है। कंपनी ने घरेलू बाजार में स्कोडा सुपर्ब 2021 (Skoda superb 2021) की लॉन्चिंग कर दी है। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नये अपग्रेडेट फीचर्स को जोड़ा गया है। ग्राहकों के लिये यह कार यह दो वेरिएंट स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट (Sportline and L&K) में उपलब्ध है। 

दोनों वैरियेंट की कीमत

भारतीय ग्राहकों के लिये लांच की गयी स्कोडा सुपर्ब 2021 के दोनों वैरियेंट की कीमत क्रमश 31.99 लाख रूपये और 34.99 लाख रूपये होगी। ध्यान रहे कि यह एक्स शो रूम कीमत है। 

अत्याधुनिक इंफोटमेंट सिस्टम

कंपनी ने स्कोडा सुपर्ब में अपडेटड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के लिये नये फीचर्स के साथ 8.0 टच स्क्रीन के लिये इंफोटमेंट सिस्टम वायरलैस एपल कार प्ले एंड एनड्राइड ऑटो, वायरलैस चार्जिंग पैड, अपडेटेड वर्चुअल कॉकपिट 360 डिग्री कैमरा आदि लगाये गये है।  इसके अलावा इसमें नेविगेशन, वॉइस कमांड और सी टायप यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।

आंतरिक सज्जा और तकनीक

स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन वैरियंट में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग ह्वील्स और लॉरेन एंड क्लेमेंट वेरिएंट में फ्लैट बॉटम टू-स्पोक यूनिट है। पियानो ब्लैक और काफी ब्राउन डेकोर के साथ इसकी आंतरिक सज्जा को सुंदर लुक दिया गया है। इसमें तकनीकी तौर पर और भी कई नये फीचर्स को जोड़ा गया है, जो इसे ज्यादा मजबूती और सुविधाजनक बनाते हैं।  

इसमें भी पहले की तरह थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर भी दिए गए हैं। 

गौरतलब है कि स्कोडा ऑटो इंडिया ने वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में भारत में एसयूवी सिगमेंट में स्कोडा कुशाक को भी लांच करने की घोषणा की है। स्कोडा कुशाक स्थानीय ‘एमक्यूबी ए वन इन’ मंच पर आधारित पहली गाड़ी होगी और कोडियाक, कारोक और कामीक जैसी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी जैसा अनुभव देगी। 










संबंधित समाचार