

नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ Seltos का फ्रंट प्रोफाइल ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम लगेगा। 100mm तक लंबी हो सकती है SUV, जिससे केबिन और बूट स्पेस पहले से ज्यादा मिलेगा। नई चौड़ी ग्रिल, वर्टिकल हेडलैम्प्स और स्लिम कनेक्टेड LED टेललाइट्स इसे बड़े ग्लोबल Kia मॉडल्स जैसा लुक देंगे।
Symbolic Photo
New Delhi: Kia Seltos ने 2019 में भारत में जब एंट्री की तो इसने मिड-साइज SUV सेगमेंट में तहलका मचा दिया। अब कंपनी इसकी नेक्स्ट जनरेशन Seltos पर तेजी से काम कर रही है और इसके टेस्ट म्यूल्स भारत में सड़कों पर देखे गए हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ खास होने वाला है इस अपकमिंग मॉडल में
नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ Seltos का फ्रंट प्रोफाइल ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम लगेगा। 100mm तक लंबी हो सकती है SUV, जिससे केबिन और बूट स्पेस पहले से ज्यादा मिलेगा। नई चौड़ी ग्रिल, वर्टिकल हेडलैम्प्स और स्लिम कनेक्टेड LED टेललाइट्स इसे बड़े ग्लोबल Kia मॉडल्स जैसा लुक देंगे।
डिजिटल ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप संभव ड्राइवर, इंफोटेनमेंट और पैसेंजर के लिए अलग स्क्रीन। वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स बरकरार रहेंगे। ADAS फीचर्स अब टॉप ट्रिम्स में स्टैंडर्ड हो सकते हैं जैसे लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, इंजन ऑप्शंस और हाइब्रिड की एंट्री संभव पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट्स बने रह सकते हैं।
यह ICE और EV के बीच का बैलेंस चाहने वालों के लिए परफेक्ट हो सकता है। हाइब्रिड सेगमेंट में किआ का पहला कदम भारतीय बाजार में एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।