RBI Monetary Policy: दिवाली पर RBI का तोहफा, अब Loan लेना होगा सस्ता
अब हर किसी के लिए Home Loan और Car Loan जैसे कई लोन लेना लेना और सस्ता हो जायेगा। रिजर्व बैंक ने त्यौहारी सीजन में घर और कार खरीदने वालों को तोहफा देते हुए रेपो दर में 25 आधार अंक की कटौती किए जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर में भी बदलाव कर इसे 4.90 प्रतिशत किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..