सड़क सुरक्षा माह में बड़ा अभियान, महराजगंज में 48 स्कूली वाहनों की जांच, मानक न पूरा करने पर 5 पर कार्रवाई
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 21 जनवरी 2026 को महराजगंज में परिवहन विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में 48 स्कूली वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान मानक पूरा न करने पर जनता इंटर कॉलेज पकड़ी नौनिया के एक वाहन सहित कुल 5 स्कूली वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की गई।