दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर धर्मशाला में जश्न, उत्तराधिकारी को लेकर भारत ने चीन को दिया स्पष्ट संदेश
धर्मशाला में दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर दुनियाभर से अनुयायी पहुंचे हैं। भारत के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लेकर तिब्बती परंपरा का समर्थन किया। चीन के हस्तक्षेप पर किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि उत्तराधिकारी का फैसला केवल ‘गादेन फोडरंग’ को करना है, चीन को कोई अधिकार नहीं। यहां पढ़ें पूरी खबर