श्रीनगर में SIA के आठ ठिकानों पर छापेमारी, नर्स सरला भट्टा से जुड़े मामले में कार्रवाई, जानें पूरी कहानी
जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रदेश जांच एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर में 9 स्थानों पर छापेमारी की। सरला भट्ट, शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट में नर्स थीं, जिन्हें JKLF आतंकियों ने अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। यह कार्रवाई JKLF के 9 पूर्व कमांडरों, जिनमें यासीन मलिक भी शामिल हैं, के घरों पर की गई। यह मामला दशकों तक ठंडे बस्ते में पड़ा रहा, लेकिन केंद्र सरकार की पहल पर दोबारा खोला गया। जांच के दायरे में अब एक बार फिर यासीन मलिक भी आ चुके हैं।