Dehradun News: डोईवाला में किसान के खेत से काटे गए 50 यूकेलिप्टस हरे पेड़, विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप
डोईवाला के माजरी ग्रांट में किसान के खेत से 40-50 हरे यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए। किसान ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया कि यह कार्य विभाग के इशारे पर हुआ, क्योंकि विद्युत पोल शिफ्ट करने के लिए उसने पहले पत्र लिखा था।