Video: बाराबंकी जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही- महिला के पेट में पांच महीने तक छूटी रही कॉटन पट्टी
अस्पताल बाराबंकी में डॉक्टरों की कथित लापरवाही का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने पांच महीने तक मरीज के शरीर में छोड़ी पट्टी। पीड़िता को लगातार पेट दर्द और संक्रमण की समस्या। जांच की मांग, लेकिन अधिकारी अब भी मौन।