सावन का तीसरा सोमवार बना आतंक का काल, ऑपरेशन महादेव में तीन ढेर
सावन के तीसरे सोमवार पर, जब पूरा देश शिव भक्ति में लीन था, भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के लिडवास में ऑपरेशन महादेव चलाकर 3 खूंखार आतंकियों को मार गिराया। ये वही आतंकी थे जिन्होंने अप्रैल में पहलगाम हमले में 26 निर्दोषों की जान ली थी। सेना का ये एक्शन शिव की तर्ज पर न्याय था।