Operation Mahadev: एक मिनट में 600 गोलियां! आतंकियों के पास मिली ‘मौत की मशीन’ M4 कार्बाइन

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत खतरनाक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। बरामद हथियारों से आतंकियों की भयावह मंशा का खुलासा हुआ। मास्टरमाइंड हाशिम मूसा के मारे जाने की खबर है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 July 2025, 9:04 PM IST
google-preferred

Jammu and Kashmir, Srinagar: अमरनाथ यात्रा के दौरान देश को दहलाने की साजिश रच रहे आतंकियों के मंसूबों को सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत नेस्तनाबूद कर दिया। श्रीनगर के पास हुई इस मुठभेड़ में तीन खूंखार आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया। इनमें से एक पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

 मुठभेड़ में मिले अत्याधुनिक हथियार

आतंकियों के शवों और उनके ठिकाने से भारी मात्रा में घातक हथियार बरामद किए गए हैं, जो किसी बड़े आतंकी हमले की ओर इशारा करते हैं। बरामद हथियारों में शामिल हैं:

  • अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल:
    यह 500 मीटर तक सटीक निशाना लगाने वाली खतरनाक राइफल है। इसकी खासियत यह है कि यह बुलेटप्रूफ जैकेट को भी भेद सकती है। करीब से हमला करने के लिए यह आतंकियों का पसंदीदा हथियार है।

  • AK-47 राइफल:
    यह वही हथियार है जिसका इस्तेमाल पहलगाम आतंकी हमले में भी हुआ था। एक मिनट में सैकड़ों राउंड फायरिंग की क्षमता रखने वाली इस राइफल की रेंज करीब 300 मीटर है।

  • 17 राइफल ग्रेनेड:
    ये ऐसे विस्फोटक हैं जिन्हें राइफल से फायर किया जाता है। ये भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़े हमले के लिए इस्तेमाल होते हैं।

  • हैंड ग्रेनेड, चाकू, खंजर और सैटेलाइट फोन भी आतंकियों के पास से बरामद हुए हैं।

 सेना ने कैसे किया खात्मा

सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर ऑपरेशन महादेव शुरू किया गया। तेजी से की गई घेराबंदी और मुठभेड़ में सेना ने आतंकियों को ठिकाने लगाया। जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई, वह रणनीतिक दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है।

Haridwar News: मनसा देवी हादसे के बाद प्रशासन का तगड़ा एक्शन, सुरक्षा को लेकर उठाए कड़े नियम

 क्या हाशिम मूसा मारा गया?

सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल हो सकता है। हाशिम मूसा लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था और इस बार उसकी हरकत भारी पड़ी। हालांकि, इसकी डीएनए जांच और अन्य प्रक्रियाओं से पुष्टि की जाएगी।

Road Accident: महराजगंज में दर्दनाक हादसा, पिकअप और बाइक की भिड़त में महिला की हुई मौत, चालक घयाल

Location : 

Published :