डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीज़ा शुल्क का भारत पर पड़ेगा कितना असर, सरल तरीके से जानें
अमेरिका में H-1B वीज़ा शुल्क बढ़ने से भारतीय आईटी कंपनियों और पेशेवरों पर असर पड़ेगा। नए शुल्क से अमेरिका में काम करने की लागत बढ़ेगी, कंपनियां स्थानीय भर्ती और ऑफ़शोर मॉडल बढ़ा सकती हैं। इससे नौकरी सुरक्षा, परियोजना वितरण और वैश्विक संचालन पर भी प्रभाव पड़ सकता है।